छतरपुर (मध्य प्रदेश) | 4 जुलाई 2025
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में गुरुवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के चलते टिन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब भक्त बाबा धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले दर्शन के लिए धाम परिसर में जुटे थे।
हादसा कैसे हुआ?
गुरुवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण सैकड़ों श्रद्धालु टिन शेड के नीचे खड़े थे।
आरती के समय अचानक टिन शेड गिर गया, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।
इस दौरान नीचे दबकर कई लोग घायल हो गए।
मृतक की पहचान और स्थिति
हादसे में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला निवासी श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौत हो गई।
-
मृतक के दामाद राजेश कौशल ने बताया कि टिन शेड से निकला लोहे का एंगल सीधे सिर में लगने से श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
-
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए लोगों में
राजेश कौशल,
सौम्या,
पारुल,
उन्नति सहित कुल 8 लोग शामिल हैं।
सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे श्रद्धालु
श्रद्धालु राजेश कौशल ने बताया कि उनका परिवार धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन (4 जुलाई) मनाने और दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश से बागेश्वर धाम पहुंचा था।
हादसे से श्रद्धालुओं में दहशत और गहरा दुख है।
प्रशासन की कार्रवाई
-
पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
-
राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया।
-
हादसे की जांच की जा रही है कि शेड की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही तो नहीं हुई।