ग्लोबल डायलॉग 2025 के तहत मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर हुई सार्थक वार्ता
मैड्रिड (स्पेन):
‘Madhya Pradesh Global Dialogue 2025’ के अंतर्गत स्पेन के मैड्रिड शहर में आयोजित पहले दिन के कार्यक्रम में ‘Invest in Madhya Pradesh Business Forum’ का सफल आयोजन हुआ। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व्यापार समूहों, निवेशकों और कॉर्पोरेट नेताओं से मुलाकात कर राज्य में निवेश के व्यापक अवसरों को साझा किया।
कार्यक्रम के साथ-साथ आयोजित One-to-One बैठकों में आईटी, एग्रो प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में संभावित निवेश की दिशा में विचार-विमर्श हुआ।
'मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएँ'
प्रतिनिधिमंडल ने स्पेनिश उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश की ‘Investment Friendly’ नीतियों, तेजी से विकसित होती औद्योगिक अधोसंरचना, सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम, और सक्षम मानव संसाधन के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश न केवल भारत का केंद्र है, बल्कि लॉजिस्टिक और निर्यात के लिहाज़ से भी यह रणनीतिक रूप से बेहद उपयुक्त स्थान है।
अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक समुदाय की रुचि
कार्यक्रम में उपस्थित कई स्पेनिश और यूरोपीय कंपनियों ने मध्यप्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में निवेश की रुचि दिखाई और भविष्य में राज्य का दौरा करने की इच्छा भी जताई।
मुख्य बातें:
-
मैड्रिड में 'Invest in Madhya Pradesh Business Forum' का आयोजन
-
One-to-One चर्चा में निवेश अवसरों पर फोकस
-
उद्योगजगत को प्रदेश की नीतियों से अवगत कराया गया
-
लॉजिस्टिक, ऑटो, IT, कृषि एवं ऊर्जा क्षेत्र मुख्य आकर्षण