बिहार की सियासत में एक बार फिर तेजस्वी के बड़े भाई और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने हलचल मचा दी है। महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने दावा किया है कि इस बार जनता का रुझान पूरी तरह बदल चुका है और उनकी पार्टी 10 से 15 सीटें जीतकर राज्य की राजनीति में नया अध्याय लिखेगी।
"जनता का रुझान बदल चुका है" – तेज प्रताप का भरोसा
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“हम 10–15 सीटें जीतेंगे… जनता का मूड बदल चुका है। अब हवा हमारे पक्ष में है।”
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव सिर्फ मुद्दों पर नहीं, बल्कि भरोसे और बदलाव की राजनीति पर लड़ा जा रहा है। उनका मानना है कि लोगों का विश्वास अब नई राजनीतिक ताकतों की ओर झुक रहा है, और जनशक्ति जनता दल बदलाव की राजनीति की नई शुरुआत करने जा रही है।
राहुल गांधी पर पलटवार
जब तेज प्रताप से विपक्षी नेता राहुल गांधी के वोट चोरी और SIR (स्मार्ट इंडिया रजिस्टर) से जुड़े आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा,
“इन बयानों का कोई असर नहीं पड़ेगा… जनता सब समझती है। अब बयानबाजी से हवा नहीं बदलने वाली।”
तेज प्रताप का कहना है कि जनता अब सिर्फ वादे नहीं, बल्कि विश्वसनीय विकल्प चाहती है — और यही भरोसा उनकी पार्टी को डबल डिजिट सीटें दिलाएगा।
सुरक्षा को लेकर बोले – "मेरे दुश्मन मुझे मरवा सकते हैं"
चुनावी दावों के बीच तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर बयानबाजी ने भी सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने कहा,
“मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं… अब तो हर कोई दुश्मन जैसा लगने लगा है।”
हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस बयान ने उनके चारों ओर एक नया राजनीतिक सस्पेंस खड़ा कर दिया है।
बिहार चुनाव 2025 की जंग में नया मोड़
जहां एक ओर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर जोरदार दावे कर रहे हैं, वहीं तेज प्रताप यादव की यह घोषणा बताती है कि जनशक्ति जनता दल इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती है।
उनका आत्मविश्वास और तीखे बयान इस बात का संकेत हैं कि तेज प्रताप अब सिर्फ आरजेडी के वारिस नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक पहचान गढ़ने में जुटे हैं।