एमवी वैन हाई 503 पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय नौसेना ने 13 जून 2025 को एक साहसिक कदम उठाते हुए हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव दल की हवाई प्रविष्टि करवाई। यह जहाज समुद्र में भीषण आग की चपेट में है।
आईएनएस गरुड़, कोच्चि से एक सी किंग हेलीकॉप्टर के माध्यम से बचाव दल को रवाना किया गया। खराब मौसम और कठिन समुद्री परिस्थितियों के बावजूद हेलीकॉप्टर ने बचाव टीम को जहाज पर सुरक्षित उतारा। इसके बाद टीम ने रेस्क्यू टग "ऑफशोर वॉरियर" से जुड़कर जहाज से रस्सा जोड़ने की प्रक्रिया पूरी की।
रस्सा जोड़ने के बाद बचाव दल को नौसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। फिलहाल, जहाज को खींचने का काम शुरू कर दिया गया है।
इस ऑपरेशन में आईएनएस शारदा और ओएसवी एमवी ट्राइटन लिबर्टी भी भारतीय तटरक्षक बल और अन्य समुद्री एजेंसियों के साथ मिलकर सक्रिय रूप से शामिल हैं।
भारतीय नौसेना की यह त्वरित प्रतिक्रिया और सटीक प्लानिंग से बचाव कार्यों को नई गति मिली है। यह अभियान नौसेना की तैयारियों, दक्षता और अदम्य साहस का बेहतरीन उदाहरण है।