फरीदाबाद में एक बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़ी सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की गुप्त सूचना पर फरीदाबाद में छापेमारी के दौरान एक डॉक्टर के घर से 300 किलो आरडीएक्स, एके-47 राइफल, 84 कारतूस और पांच लीटर केमिकल बरामद किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी डॉक्टर ने तीन महीने पहले एक कमरा किराए पर लेकर वहां 14 बैगों में विस्फोटक सामग्री छिपा रखी थी।
तीन महीने पहले किराए पर लिया कमरा
आरोपी की पहचान डॉ. मुजाहिल शकील के रूप में हुई है। उसने मकान मालिक को बताया था कि वह डॉक्टर है और कमरे में सिर्फ निजी सामान रखेगा। मकान मालिक को यह नहीं पता था कि उस कमरे में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मुजाहिल बेहद संकोची स्वभाव का था, आसपास के लोगों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था, लेकिन अजनबी लोग अक्सर उससे मिलने आते थे।
आईबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
शनिवार रात को जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस और खुफिया ब्यूरो (IB) की संयुक्त टीम ने शहर के एक इलाके में छापा मारा। इस दौरान 10 से अधिक पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे। डॉक्टर की निशानदेही पर कमरे की तलाशी ली गई, जहां से 14 भारी बैग बरामद हुए। फिलहाल, फरीदाबाद पुलिस ने इस बरामदगी पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
जैश-ए-मोहम्मद समर्थक डॉक्टर से लिंक
जांच एजेंसियां अब मुजाहिल शकील के जैश-ए-मोहम्मद समर्थक डॉक्टर आदिल से संबंधों की जांच कर रही हैं। कुछ दिन पहले श्रीनगर पुलिस ने डॉ. आदिल को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था, जो जैश के समर्थन में पोस्टर लगाने और हथियार रखने के आरोपों में पकड़ा गया था। एजेंसियों को संदेह है कि दोनों डॉक्टर एक ही आतंकी नेटवर्क से जुड़े हैं।
रासायनिक हमले की साजिश का शक
खुफिया विभाग को आशंका है कि आरोपी डॉक्टर और उसके साथी देश के विभिन्न हिस्सों में रासायनिक या बड़े विस्फोटक हमले की योजना बना रहे थे। बरामद आरडीएक्स और हथियारों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, जबकि पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।