गया (Bihar Election 2025): बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है, एनडीए के नेता एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतर गए हैं। गया में आयोजित जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार प्रचार किया और जनता से वोट देने की अपील की।
चिराग पासवान ने टेकारी सीट से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के उम्मीदवार डॉ. अनिल कुमार के लिए और गुरुआ सीट से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दांगी के पक्ष में प्रचार किया।
सभा में चिराग ने अपने चिर-परिचित चुटीले अंदाज़ में कहा —
“टेकारी की जनता से अपील है कि कराही छाप पर बटन दबाकर हमारे प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। जीत के बाद इसी कराही में समोसा और पकौड़ा तलकर जीत का जश्न मनाएंगे!” 🎉
उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से यह साफ हो चुका है कि इस बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
“बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार पर भरोसा करती है। एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं,” चिराग ने कहा।
चिराग पासवान ने यह भी बताया कि डॉ. अनिल कुमार का उनके परिवार से पुराना संबंध रहा है।
“डॉ. अनिल कुमार हमारे अभिभावक तुल्य हैं, इनका मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी से आत्मीय रिश्ता रहा है,” उन्होंने कहा।
समयाभाव के कारण टेकारी नहीं जा पाने पर चिराग ने वहीं से जनता से अपील की कि वे कराही छाप पर वोट देकर हम प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
गुरुआ की सभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दांगी के लिए भी वोट मांगे और कहा कि जनता एक बार फिर एनडीए को मजबूत सरकार देने जा रही है।
बिहार की राजनीति में इस समय एनडीए की रणनीति साफ दिख रही है — भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) और हम (सेक्युलर) सभी अपने-अपने स्तर पर एकजुट होकर प्रचार में जुटे हैं।
मुख्य बिंदु:
-
चिराग पासवान ने गया में मांझी के हम प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार और भाजपा के उपेंद्र दांगी के लिए मांगे वोट।
-
बोले — “जीत के बाद कराही में समोसा-पकौड़ा तलेंगे।”
-
कहा — “पहले चरण की वोटिंग से साफ है, बिहार में फिर एनडीए की सरकार बन रही है।”
-
नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का विश्वास जताया।