भोपाल | 5 जून 2025
राजधानी भोपाल के तात्याटोपे स्टेडियम स्थित स्नूकर हॉल में बुधवार को राज्य स्तरीय 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 4 जून से 7 जून तक आयोजित की जा रही है, जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 32 श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस आयोजन का उद्घाटन खेल और युवा कल्याण विभाग के संचालक राकेश गुप्ता ने किया। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे 6 रेड स्नूकर वर्ल्ड चैंपियन कमल चावला ने श्री गुप्ता का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और उपस्थित खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा कीं। उन्होंने इस आयोजन को स्नूकर जैसे एकाग्रता आधारित खेल को लोकप्रिय बनाने की दिशा में “मील का पत्थर” बताया।
श्री राकेश गुप्ता ने कहा,
“विभाग प्रदेश में हर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह की प्रतियोगिताएं उभरते खिलाड़ियों को मंच देती हैं और छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं। भविष्य में ऐसे आयोजनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।”
उद्घाटन समारोह के बाद श्री गुप्ता ने खुद स्नूकर की बॉल खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।\
पहले दिन के मुकाबलों के प्रमुख नतीजे:
-
अरबाज खान ने हर्ष बोयत को 4-2 से पराजित किया
-
मल्कीत सिंह ने शैलेष बाजपेयी को 4-1 से हराया
-
शुभम जैन ने दिव्य प्रकाश को 4-2 से मात दी
-
मोहनीश ने वसीम अली को 4-0 से हराया
-
आर्यन तिवारी ने साहिल खान को 4-0 से हराया
-
उजेर खान ने सैयद तामीर को 4-0 से हराया
-
आकाश मालवीय ने एम.डी. रिजवान को 4-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया
यह प्रतियोगिता आगामी 7 जून तक जारी रहेगी, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी खेले जाएंगे।
इस राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है, साथ ही स्नूकर जैसे मानसिक संतुलन और एकाग्रता पर आधारित खेल को प्रोत्साहित करना है।