29 सितम्बर 2025 – एशिया कप 2025 का खिताब सिर्फ भारतीय टीम ने नहीं जीता, बल्कि टूर्नामेंट के लगभग हर बड़े आंकड़े पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना कब्जा जमाया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने रविवार रात पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर लगातार 9वीं बार एशिया कप टी20 का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और पाकिस्तान को तीन बार पराजित किया।
सबसे ज्यादा रन: अभिषेक शर्मा का तूफान
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में बल्ले से गदर मचा दिया। भले ही फाइनल में उनका बल्ला शांत रहा, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैचों में 44.86 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। वह एशिया कप टी20 के इतिहास में किसी एक संस्करण में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
-
अभिषेक शर्मा – 314 रन (7 मैच)
-
पथुम निसांका – 261 रन (6 मैच)
-
साहबजादा फरहान – 217 रन (7 मैच)
-
तिलक वर्मा – 213 रन (7 मैच)
-
फखर जमां – 181 रन (7 मैच)
भारत की ओर से तिलक वर्मा ने फाइनल में नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेलते हुए चौथा स्थान हासिल किया। संजू सैमसन (132 रन) और शुभमन गिल (127 रन) क्रमशः 9वें और 11वें स्थान पर रहे।
सबसे ज्यादा विकेट: कुलदीप यादव का जादू
गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने पूरे टूर्नामेंट में कहर बरपाया। फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए और पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी को ढहा दिया। कुलदीप ने पूरे टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट झटके और इस संस्करण के सबसे सफल गेंदबाज बने।
-
कुलदीप यादव – 17 विकेट (25 ओवर, औसत 9, बेस्ट 4/7)
-
शाहीन शाह अफरीदी – 10 विकेट
-
जुनैद सिद्दीकी – 9 विकेट
-
मुस्तफिजुर रहमान – 9 विकेट
-
हारिस राउफ – 9 विकेट
भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती भी चमके, जिन्होंने 7 विकेट लेकर टॉप-10 में जगह बनाई।
भारतीय खिलाड़ियों का ऑलराउंड जलवा
अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी, तिलक वर्मा की नाबाद फाइनल पारी, कुलदीप यादव की घातक स्पिन और जसप्रीत बुमराह व वरुण चक्रवर्ती की सटीक गेंदबाजी—इन सबने मिलकर भारत को एक बार फिर एशिया कप का बादशाह बना दिया।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने न केवल खिताब जीता, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने दबदबे से यह साबित कर दिया कि इस समय एशियाई क्रिकेट में उसकी बादशाहत को चुनौती देना आसान नहीं है।